हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र में चोरी की धटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 14 मई को उ0नि0 शम्भू सिह सजवाण द्वारा हमराह कर्म0गण के साथ काली मन्दिर सती घाट कनखल के पास गंगा नदी से लोहे की चेन चोरी करते हुये अभि0 राजू पुत्र रमेश कुमार निवासी- लाटोबाली कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अभि0 राजू उपरोक्त के कब्जे से 08 अदद चेन लोहा, एक अदद पाना, दो अदद चाबी व एक ई-रिक्शा न0 यू0के0- 08ईआर- 0864 बरामद हुआ। अभि0 राजू उपरोक्त के विरूद्व थाना कनखल पर मु0अ0सं0 186/2021 धारा 379, 411 भादवि पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में व0उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत व उ0नि0 शम्भू सिह सजवाण, सिपाही मुकेश नेगी, रणजीत सिंह शामिल रहे।
अपराध
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
खेल कूद
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
धर्म
पौड़ी
फ़िल्म
बिज़नस
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार
गंगा नदी से लोहे की चेन चोरी करते कनखल पुलिस ने एक दबोचा
