कलियर।
साबिर पाक के सालाना उर्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने हुड़दंग मचाने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। वही खोया पाया केंद्र के माध्यम से अपने परिजनों से बिछड़े हुए 44 बच्चों को मिलाया।
दरगाह साबिर पाक का 753वां सालाना उर्स चल रहा है और उर्स में 12 रबीउल अव्वल के दिन हुड़दंगियों ने जमकर उत्पात मचाया था। हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आई और 13-14 रबीउल अव्वल को पुलिस ने हुड़दंगियों को खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए 31000 हजार 100 रुपए का जुर्माना भी वसूला। वही उर्स/मेले में पुलिस ने खोया पाया के माध्यम से अपने परिजनों से बिछड़े हुए करीब 44 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाकर उनके सपुर्द किया।प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह ने बताया कि हुड़दंग मचाने वाले नोमान, सुहेल, कमरुद्दीन, मोबीन के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं ओर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क नहीं लगाने वालों से 4100 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही उर्स/मेले में सडको पर रेहडी लगाकर अतिक्रमण करने वाले 69 लोगो के पुलिस ऐक्ट में चालान कर 22,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार