कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय व्यक्तियों व व्यापारियों द्वारा दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र में रात्रि के समय शिकायत मिल रही थी कि दरगाह साबिर पाक के मेन गेट पर कुछ मनचले व अवारा किस्म के लड़कों द्वारा दरगाह में आने वाले जायरीन महिलाओं के साथ छेडखानी व उनको परेशान किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दरगाह क्षेत्र के पहाडी गेट के पास से चाय की दुकान पर बैठे मनचलों व अवारा लडकों को संदिग्ध पाये जाने पर उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाकर कर पूछताछ की गई। साथ ही उनके वाहनों से संबंधित कागजात तलब किए गए, जो दिखाने में असमर्थ रहे, उनके 3 वाहनों को एमवी एक्ट की धाराओं में सीज किया गया व एक व्यक्ति का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि कलियर एक धार्मिक स्थल होने से यहां पर देश के कोने-कोने से जयरीन अपने परिजनों के साथ आते है और कुछ असामाजिक तत्वांे द्वारा जयरीनों को परेशान किया जा रहा था। इन आवारा लड़कों पर पुलिस द्वारा वैधानिक करवाई की गई। साथ ही कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और किसी भी सूरत में यहां का माहौल खराब नही होने दिया जायेगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत सरकारी पार्किंग में लगे बिजली के खम्बे के नीचे हज हाउस के सामने कलियर से अभियुक्त संजय कुमार पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद (35) निवासी लेवर कॉलोनी बाल्मिकी बस्ती सैक्टर 02 बीएचईएल रानीपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब पिकनिक अवैध बरामद किये गये। उपरोक्त बरामदगी व अभि0 की गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिरान कलियर पर अभि0 संजय कुमार उपरोक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में सिपाही रविन्द्र बालियान व अलियास अली मौजूद रहे।