पिरान कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
कलियर थाना पुलिस ने मीट की दुकान पर छापेमारी कर 65 किलोग्राम गौमांस पकडा़। पुलिस ने मौके से एक गौतस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुकान से गौकशी के उपकरण भी बरामद किये। पुलिस ने आरोपी गौतस्कर के विरुद्ध उत्तराखंड गौ सरंक्षण के अधिनियम मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष जहागीर अली ने बताया कि कलियर महमूदपुर रोड़ के पास एक मीट की दुकान पर एक गौतस्कर द्वारा गौमांस की बिक्री की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी बेलडा डॉक्टर निशांत वर्मा को साथ लेकर उक्त मीट की दुकान पर छापेमारी की, जहां टीम ने 65 किलोंग्राम गौमांस पकडा़। वही गौमांस होने की पुष्टि पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई है। टीम ने मौके से गौतस्कर शारूख पुत्र रमजान निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने गौकशी के उपकरण भी बरामद कियें है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने उत्तराखंड गौ सरंक्षण अधिनियम मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेजा है। पुलिस टीम थानाध्यक्ष जहागीर अली, उपनिरीक्षक नवीन नेगी, हेड़ कांस्टेबल सोनू कुमार, रविंद्र बालियान, कांस्टेबल राहूल नेगी आदि सामिल रहें।