कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
कलियर थाना पुलिस ने पिरान कलियर के जमाईंखेडा में एक घर पर छापेमारी कर तीन कुंटल पांच किलो गौमांस पकडा है। मौके से पुलिस ने चार गौतस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस द्वारा पशुओ के अवशेष व पशु कटान के उपकरण बरामद भी किये। पुलिस ने उक्त मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा दिया गया।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस द्वारा गौकशी की रोकथाम करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पिरान कलियर के जमाईंखेडा के निकट एक घर में गौतस्करों द्वारा बडे पैमाने पर गौकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उक्त घर पर छापेमारी की और मौके से तीन कुंटल पांच किलो गौमांस पकडा और मोके से टीम ने चार गौतस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा टीम ने पशुओं के अवशेष, छुरी, कुल्हाड़ी, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू आदि उपकरण बरामद किये।पुलिस पूछताछ में आरोपीयो ने अपना नाम शहीद पुत्र मंजूर, कलीम, नोमान पुत्रगण वहीद निवासी पिरान कलियर, आमिर पुत्र इनाम निवासी खालापार थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। थानाध्यक्ष भंडारी ने बताया कि उक्त मामले में चार लोगों के विरुद्ध गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, सब इंस्पेक्टर नवीन नेगी, कांस्टेबल दीपक रावत, राहुल नेगी, फुरकान अहमद आदि शामिल रहे।