कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
विगत 15 जुलाई को चोरी की गई मोटर साईकिल बुलेट के साथ कलियर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को दबोच लिया ओर चालान कर दिया।
16 जुलाई को नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय लाला चंद शर्मा निवासी न्यू माधव नगर सहारनपुर द्वारा अपनी मोटर साईकिल बुलेट नं- UP-11-BB-7770 सैनी ढाबा धनौरी से चोरी होने की सूचना थाना कलियर पर दी गई थी, जिसके बाद धारा 379 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया ओर सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन पर थानाध्यक्ष कलियर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को आने-जाने वाले रास्तो के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया, जिससे पुलिस टीम का काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। परिणाम स्वरूप सोमवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र विजयपाल (25) निवासी ग्राम हल्लू माजरा थाना भगवानपुर व संजय पुत्र रमेश (27) निवासी ग्राम उपरोक्त को 2 अदद मोटर साईकिल बुलेट खाकी रंग नंबर up-11bb-7700 व हीरो होंडा इगनिटर बाइक के साथ पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया बरामदगी के आधार पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद होने पर 41/102 सीआरपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पूछताछ में मनोज कुमार ने बताया कि वह इससे पहले थाना गागलहेड़ी, मुजफ्फरनगर, थाना भगवानपुर से वाहन चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है। साथ ही आरोपी के अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है। टीम में उ0नि0 प्रदीप राठौर, का0 अमित कुमार, कॉन्स्टेबल अजब सिंह, कॉन्स्टेबल दौलत राम चौहान शामिल रहे।