रुड़की। ( बबलू सैनी ) कलियर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। इसी कड़ी में कलियर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एंटी नारकोटिक्स सेल के कांस्टेबल रियाज अली, देशराज, दीपक व पूरण दानू को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने लगभग 165 ग्राम स्मैक के साथ कलियर से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 7 लाख के करीब है।
कलियर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी वसीम लंबे समय से पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा था। पुलिस के मुताबिक कलियर में नशा सप्लाई करने में आरोपी वसीम का बड़ा हाथ था। वहीं इस मामले में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह स्मैक बेचने के लिए कलियर आएगा इस सूचना पर एंटी नारकोटिक्स सेल के टीम ने कलियर में नाकेबंदी की। इसी दौरान एक युवक मुकर्रबपुर से आता दिखाई दिया। उसे रोका गया और उसने अपना नाम वसीम पुत्र मंजूर निवासी ग्राम मुकर्रबपुर बताया। मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। उनके सामने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से लगभग 165 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार