कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
पुलिस ने बकरी चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कमरुद्दीन निवासी अब्दाल शाह बस्ती पिरान कलियर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीते बृहस्पतिवार को उसकी बकरी घर के आंगन से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम बनाकर तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी की गई बकरी भी बरामद कर ली है और पकडे गए आरोपियों को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि इस्तेकार निवासी महमूदपुर पिरान कलियर, पवन निवासी इमलीखेड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। टीम में एएसआई राम अवतार, हैड कॉस्टेबल अलियास अली, जितेंद्र सिंह, अंकित कुमार आदि शामिल रहे।