कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार थानाध्यक्ष पिरान कलियर के नेतृत्व में “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान के तहत रात्रि के समय चौकी इमलीखेड़ा के पास चैकिंग के दौरान मोहम्मद जिशान पुत्र फुरकान निवास खेलड़ी भगवानपुर व शौकीन पुत्र तासीन निवासी ग्राम घाना थाना कोतवाली सहारनपुर को अवैध स्मैक के साथ क्रमश अभियुक्त जीशान से 30.25 ग्राम व अभियुक्त शौकीन को 30.10 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जिशान व शौकीन के विरुद्ध थाने पर धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुबोध व वसीम CIU हरिद्वार शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर टंकी चौक व शैतान चौक के मध्य सड़क से अभियुक्त -जाबिर पुत्र साबिर (28) निवासी वार्ड नंबर 8 मोहल्ला अंसारी फतेहगंज पश्चिमी फतेहगंज पश्चिमी फतेहगंज वेस्ट बरेली (उत्तर प्रदेश) को 149.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के बाद उसका भी चालान कर दिया गया। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी, उप निरी0 नरेश कुमार गंगवार चौकी प्रभारी धनौरी, का राहुल नेगी व अलियास शामिल रहे।