कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी)
10 मई 2022 को साजिद उर्फ राजू प्रधान पुत्र अलीरुला निवासी बेड़पुर थाना पिरान कलियर द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा स्वयं की मो0सा0 UK17 2382 के चोरी होने के सम्बंध में तहरीर दी थी। जिस पर थाना कलियर पर धारा 379 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं 28 अगस्त को दिनेश कुमार पुत्र जसवीर सिंह निवासी रण्डोल बेहट जनपद सहारनपुर उ0प्र0 की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों द्वारा मोटर साईकिल चोरी किये जाने के सम्बंध में थाना कलियर पर धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दोनों अभियोगों की विवेचना उ0नि0 नवीन नेगी के सुपुर्द की गयी।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण उक्त वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाध्यक्ष पिरान कलियर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बुरहान पुत्र अब्दुल रज्जाक (19) निवासी ग्राम नोजली थाना नागल, सहारनपुर को मय चोरी की मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट, इंजन नम्बर IIATOEFBIF 20498, चैसिस नम्बर MBLIIA10EZBIF15998 सम्बन्धित मु0अ0स0 411/2022 धारा 379 भादवि के साथ इमलीखेडा को जाने वाले तिराहे के पास गिरप्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पकडे गये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मैंने अभी कुछ समय पहले एक मोटर साईकिल जिलानी बाबा की दरगाह के पीछे लक्सर वाले खानगाह पिरान कलियर से व एक और एक मो0सा0 शैतान चौक के पास से चोरी की थी। मैनें चोरी की मोटर साईकिल अपनी खाला रुकसाना के घर मुकर्रबपुर में छिपाई हुई है। क्योंकि मैं अक्सर अपने घर नोजली सहारनपुर से कलियर अपने खाला के घर आता रहता हूं। जब यहां आता हूं तो उस मो0सा को चलाता हूँ। आरोपी की निशादेही पर चोरी मोटर साइकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लैट चैसिस न0 MBLHAW121MHK 37848 व इंजन नम्बर IIAL MEDMIIK20242 सम्बन्धित मु0अ0सं0 209/2022 धारा 379/411 भादवि बरामद की गयी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी, उ0नि0 नवीन नेगी, कॉन्स्टेबल राहुल नेगी, जमशेद अली, सोनू कुमार, तेजपाल सिंह, महिला सिपाही सोफिया अंसारी शामिल रहे।