पिरान कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) कलियर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को प्रतिबंधित नशे की दवाईयों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनमें 600 अल्पराजॉ़लम की टेबलेट बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट मे पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति माजरी चौक से करीब डेढ़ सौ मीटर आगें मेहवड़ नागल रोड़ ईमलीखेडा के निकट बैठा है और नशे की प्रतिबंधित दवाईयों की सप्लाई कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त व्यक्ति की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से नशे की 600 अल्पराजॉ़लम टेबलेट बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मांगा पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम सरहाली थाना जमशेद जिला जालंधर पंजाब बताया। बताया गया है कि आरोपी लम्बे समय से नशीली दवाईयों का अवैध कारोबार कर रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, नवीन नेगी, कांस्टेबल अरविंद तोमर, पंकज कुमार आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share