कलियर। ( आयुष गुप्ता )
पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत एक युवक को 7.7 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत के इसरार पुत्र इसराइल निवासी नंगे शाह मजार के पास नई बस्ती पिरान कलियर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 7.7 ग्राम अवैध स्मेक, एक डिजिटल कांटा और 490 रुपये की नगदी बरामद की। पकड़े आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। आरोपी युवक के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस के दो मुकदमें दर्ज है ओर जेल जा चुका है। टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी, एसआई शिवानी नेगी, कॉस्टेबल सोनू कुमार, संजीव कुमार आदि शामिल रहे।
