कलियर। ( बबलू सैनी ) कलियर थाना पुलिस ने 24 घंटे में ही बाईक लूट का खुलासा करतें हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी का अन्य साथी मौके से फरार हो गया, जिसको पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। आरोपी के पास से पुलिस ने लुटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी और उसके साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने रुड़की स्थित कार्यालय पर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि संजू सैनी पुत्र रविंद्र सैनी निवासी ग्राम ईमलीखेडा द्वारा कलियर थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि वह रुड़की से कार्य निपटाने के बाद अपने घर ईमलीखेडा वापस लौट रहा था, जैसे ही वह दोनों गंगनहरों के बीच मेहवड़ पुल स्थित पहुंचा, तो उसे दो अज्ञात बदमाशों ने जबरदस्ती रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल, पर्स, एक मोबाइल लूट लिया और फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व मंे पुलिस टीम गठित कर बदमाशों की धरपकड़ के लिये थाना क्षेत्रांतर्गत में जाल बिछाया गया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। सुबह पांच बजे के लगभग पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लूट हुई मोटरसाइकिल के साथ दो बदमाश मेहवड़ रोड़ दरगाह अब्दाल साहब की और जाने वाले तिराहे पर बैठे है और मोटरसाइकिल को बेचने का प्रयास कर रहें है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की और मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पकडे गये आरोपी का अन्य साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल यूके-17-एम-2092 होण्ड ड्रीम योगा बरामद की। पुलिस पूछताछ मंे आरोपी ने अपना नाम सलमान पुत्र आलम निवासी ग्राम बैडपुर तथा फरार आरोपी का नाम अब्दुल रहमान पुत्र रहीश खान उर्फ भूरा निवासी ग्राम मुकर्रबपुर कलियर बताया। एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। बताया कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीम को गठित किया गया है। पुलिस टीम में सीओ विवेक कुमार, थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, उप-निरीक्षक नवीन नेगी, कांस्टेबल संजय पाल, सोनू कुमार, अलियास अली, राहुल नेगी, तेजपाल सिंह, संजीव कुमार, मोहर सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।