कलियर। (मुजम्मिल सिद्दकी) कलियर पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकल के पास से 88 अवैध देशी शराब के पव्वे बरामद किए। दोषी के खिलाफ पुलिस ने अबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि उत्तराखंड सरकार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दादा के आदेश के अनुसार जा रहे अभियान मुक्ति देवभूमि के क्रम में कुमार पुत्र इल्म चंदावासी फतेहपुर झिड़यानग्रंट भगवानपुर को 40 पव्वे अवैध अवैध शराब के साथ किया, तो वहीं भोला अधिकार विनोद पुत्र तुगल निवासी रहमतपुर थाना कलियर को 48 अवैध देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। थान प्रमुख जहां अली ने बताया कि भोला अर विनोद का अपराधिक इतिहास ठीक नहीं है और उनके ऊपर शराब तस्कर के दस दोष सबसे पहले दर्ज किए गए हैं जबकि एक अन्य मामला आदेश कुमार के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि दोनों दस्तावेजों के खिलाफ अबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल आलियास अली, कांस्टेबल राहुल नेगी, आबिद अली, फुरकान अली आदि शामिल हैं।