कलियर। ( बबलू सैनी / मुजम्मिल सिद्दकी )
कलियर थाना पुलिस ने एक महिला फर्जी दरोगा को अवैध वसूली करतें गिरफ्तार कर लिया। उक्त महिला दरोगा दुकानदारों को खाकी का रौब दिखाकर अवैध वसूली कर रही थी। पुलिस ने फर्जी महिला दरोगा के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक दुकानदार बद्री भगत, प्रवीन अख्तर, फिरदौस निवासीगण दरगाह अब्दुल साहब कलियर द्वारा थाने पर सूचना देकर अवगत कराया कि एक महिला दरोगा वर्दी का रौब दिखाकर हमारे से अवैध वसूली कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फर्जी महिला दरोगा की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महिला को थाने लेकर आई और महिला दरोगा से पूछताछ की, तो उसने बताया की पैसे की तंगी के कारण ये काम कर रही थी। पुलिस ने महिला दरोगा के पास से दुकानदारों से वसूली की गई 11 हजार रुपये की नगदी, पुलिस की वर्दी, सीटी, डोरी, दौ स्टार, बैल्ट, बैज, नेमप्लेट आदि बरामद किया है। पुलिस ने दुकानदारों की तहरीर के आधार पर फर्जी दरोगा के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि फर्जी महिला दरोगा से विस्तृत पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, उप-निरिक्षक शिवानी नेगी, कास्टेबल तेजपाल, मनीषा आदि मौजूद रहे।
अपराध
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार