कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) कलियर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों आदि की चैकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर को अवैध देशी शराब के 40 पव्वो के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा क्षेत्र मंे मादक पदार्थों आदि के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चला रखा था। अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक शराब तस्कर इब्राहीमपुर तिराहे व पानी की टंकी के निकट अवैध देशी शराब के पव्वों की बिक्री फरोख्त कर रहा है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शराब तस्कर की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में शराब तस्कर ने बताया कि वह आसपास के ठेकों से सस्ते दामों मे देशी शराब की खरीदारी करता था और गांवों मे महगें दामों मंे सप्लाई करता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमरनाथ पुत्र तेलूराम निवासी हबीबपुर निवादा बताया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आरोपी लम्बे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। देर रात पुलिस ने आरोपी को अवैध देशी शराब के 40 पव्वो के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। पुलिस टीम मंे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल अरविंद तोमर, मनोहर, तेजपाल आदि मौजूद रहे।
अपराध
उत्तराखंड
खेल कूद
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
मनोरंजन
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार