कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) कलियर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से चार युवकों को अवैध देशी और अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया उच्च अधिकारियों के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अभियान चलाकर 430 अवैध शराब के पव्वो के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी इस्तेकार के पास 192 पव्वे ओर नागल पलुनी निवासी सन्नी कुमार, कुंवर पाल व सोनित को 240 अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के पव्वो के साथ गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी, धनोरी चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार, ईमली खेडा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, सिपाही संदीप वर्मा, आबिद, देवी प्रसाद, अमित कुमार, ओमवीर आदि शामिल रहे।
![](https://uttarakhandupdate.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220918-WA0015.jpg)