कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) कलियर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू और होटल में रखे एक पर्स से चुराई गई 2,150 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि थाना क्षेत्रांतर्गत के एक गेस्ट हाउस में रखे पर्स से एक शातिर चोर द्वारा दो दिन पूर्व नगदी चोरी कर ली गई थी। जिसकी शिकायत होटल स्वामी ने थाने पर तहरीर की थी। तहरीर के आधार पर चोर की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया और उसकी तलाश में विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन चोर पुलिस पकड़ से बाहर रहा। बाद में चोर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दरगाह साबरी बाग से अवैध चाकू और पर्स से चुराई गई 2150 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल पुत्र राजकुमार निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर बताया। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली, सब इंस्पेक्टर नवीन नेगी, हेड़ कांस्टेबल अलियास अली, राहुल नेगी आदि शामिल रहे।