कलियर। ( आयुष गुप्ता ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिये थानाध्यक्ष पिरान कलियर के नेतृत्व में पुलिस टीमें नियुक्त की गई। थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 534/22 धारा 330 /384 /386/504/ भादवि में नामित अभियुक्त मौ0 इदरीश पुत्र मौ0 यामीन (35) निवासी बहादुरपुर जट थाना पथरी हरिद्वार, जो काफी समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था व अपना स्थान परिवर्तन कर रहा था। जिस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा पत्रांक डीसीआरबी (ईनामी) 5000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना व अभियुक्त के मोबाइल लोकेशन के आधार पर ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी एसबीआई सब्जी मंडी ज्वालापुर में दबिश देकर की गई है। अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई नरेश कुमार, हैड कां. सोनू कुमार व हैड कां. अमित कुमार शामिल रहे।