कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
कलियर थाना क्षेत्रांतर्गत की धनौरी चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट मे पेश किया, जहां से उसें जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत की धनौरी चौकी क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था, अभियान के दौरान बावनदर्रा शिव मंदिर तिराहे धनौरी के निकट संदिग्ध अवस्था मे घुम रहे समीर पुत्र मतीन अहमद निवासी भारत नगर रतिराम वाली गली रूड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध चाकू बरामद किया है। आरोपी किसी संगीन घटना को अजाम देने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली, धनौरी चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर, कांस्टेबल अनंतराम चौहान, अमित कुमार आदि शामिल रहे।