कलियर। कलियर पुलिस ने अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए उर्स मेले में हुड़दंग मचाने वाले 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि चोरी के एक मामले में एक आरोपी को चोरी की गई नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मेले में अपनों से बिछड़े हुये 67 लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया।
कलियर थाने में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एसपी देहात के निर्देशन में कलियर उर्स/ मेले में हुड़दंग मचाने वाले 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी शादाब पुत्र शहराज निवासी मोहल्ला पांवधोई थाना कोतवाली ज्वालापुर, आसिफ पुत्र तुफैल निवासी जटवाड़ा पुल मोहल्ला पावधोइ ज्वालापुर, वसीम पुत्र जहुर निवासी मरगुबपुर थाना बाहदराबाद, राशिद पुत्र नजीर निवासी सत्ती मोहल्ला रुड़की, फहीम उर्फ सोना पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला रुड़की, मोहम्मद मासूम पुत्र मोहम्मद मुरसलीन निवासी बिलासपुर थाना कोतवाली नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर, शाहरुख मलिक पुत्र मोहम्मद कुर्बान मलिक निवासी इस्लाम नगर रुड़की, नोमान सलमानी पुत्र नसीम सलमानी निवासी इस्लामनगर रुड़की को गिरफ्तार कर धारा 151 में चालान किए गए। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह, थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी, कान्स्टेबल संजय पाल, मोहम्मद हनीफ, अरविंद कुमार, देवी प्रसाद उप्रेती, सोनू कुमार, रविंद्र बालियान और सुबोध कुमार शामिल रहे।
वहीं सीओ विवेक कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को अमजद अली पुत्र गुलाम हुसैन निवासी सिलोदी थाना फतेहपुर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी जेब में रखे आधार कार्ड एवं 6,310 रुपये की नकदी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अब्दाल साहब रोड पिरान कलियर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी हुई नकदी और आधार कार्ड बरामद किया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद जमील निवासी रहीमुद्दीन बस्ती थाना सिटी जिला संगरूर पंजाब बताया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह, सह थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी, महिला उप निरीक्षक मनसा ध्यानी, कान्स्टेबल संजय पाल, मोहम्मद हनीफ, तेजपाल सिंह और सोफिया अंसारी शामिल रहे।
वहीं सीओ विवेक कुमार ने बताया कि कलियर पुलिस ने उर्स के दौरान बिछड़े हुये 67 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया। उन्होंने बताया कि कलियर पुलिस ने उर्स/मेले के दौरान अपने परिजनों से बिछड़े हुए 67 लोगों को मिलवाया। जिसमें 12 बच्चों को जो कि 19 अक्टूबर को लापता हुए थे। वही 20 अक्टूबर को लापता हुए 32 लोगों को मिलवाया। इसके साथ ही 21 अक्टूबर को 23 गुमशुदा बच्चों को मिलवाया।