कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
कलियर पुलिस द्वारा बुधवार को विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट, अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बुधवार13 दिसंबर को अवर अभियंता गोपाल सैनी 33/11 केवी उप विद्युत संस्थान कलियर द्वारा थाने पर अपने व अपनी टीम के साथ ग्राम महमूदपुर में निरीक्षण के दौरान अभियुक्त दानिश पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम महमूदपुर व अन्य व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर कलियर पुलिस द्वारा मुकदमा धारा 147/ 332/ 353 /323 दर्ज किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रवींद्र शाह कलियर द्वारा टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त दानिश पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम महमूदपुर को आज गिरफ्तार किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल जमशेद अली शामिल रहे।