हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
शौकत अली पुत्र यामीन निवासी पावधोई द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि उसकी मोटरसाइकिल नेहरू युवा केंद्र से चोरी हो गई है, जिसके आधार पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 748/21 धारा 379 भादवि के तत्काल अनावरण तथा वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु आदेशित किया गया, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर/स0पु0आ0/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर/ द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर को घटना के तत्काल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी हुई मोटर साइकिल बहादराबाद बेचने जा रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल उप निरीक्षक महिपाल सैनी को प्राप्त फोर्स के प्राप्त सुचना के अनुसार नहर पटरी पर चेकिंग की कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। कुछ समय पश्चात एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोका गया, चालक से जब पूछताछ की गई तथा वाहन के कागज तलब किए गए, तो वह दिखा नहीं पाया तथा उक्त मोटरसाइकिल को नेहरू युवा केंद्र से चोरी किया बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त तनवीर पुत्र तासीन निवासी लोधा मंडी ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पुलिस टीम में एसआई महिपाल सैनी, सिपाही जसबीर व सुनील नेगी शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली के चेतक कर्मियों द्वारा रात्रि के समय लाल पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति को रोक लिया ओर तलाशी में उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 752/21 धारा 4/25 आर्मस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साजिद पुत्र सगीर निवासी छोटी इक्कड़ थाना पथरी बताया। पुलिस टीम में सिपाही दिनेश व सर्वजीत शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार