हरिद्वार।
ज्वालापुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटियों को आज एक सूचना और गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि शराब की तस्करी व खाईबाड़ी के मामलों में 4 अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंटी जारी किए गए थे। जिनमें सौरभ कुमार पुत्र महावीर निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर, अमन चौहान पुत्र प्रमोद चौहान निवासी 221 विवेक विहार ज्वालापुर, सावन पुत्र प्रमोद कुमार निवासी 222 विवेक विहार कॉलोनी ज्वालापुर व पूरण पुत्र जयराम निवासी बी-1 सुभाष नगर ज्वालापुर शामिल थे। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपीगण न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। जिसके चलते आरोपियों के माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए। आज एक सूचना पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि विभिन्न मामलों में उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज थे।
अपराध
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
ज्वालापुर पुलिस ने पकड़े 4 वारंटी, विभिन्न मामलों में चल रहे थे फरार
