रुड़की।
पुलिस उप–महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु अभियान चलाकर नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गणों को अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में सभी चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं । जिस क्रम में चौकी रेल टीम द्वारा एसआई प्रवीण रावत, प्रभारी चौकी रेल और एसआई प्रवीण बिष्ट के नेतृत्व में विगत बुधवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालपुल के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को शक होने पर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद साजिद उर्फ काली पुत्र सादी हुसैन निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 731/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण रावत, एसआई प्रवीण बिष्ट, सिपाही संजय रावत, आलोक नेगी, गणेश तोमर शामिल रहे।
अपराध
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार