Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा सीट से भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार जुगेंद्र सिंह ने नन्हेड़ा अनंन्तपुर में जनसंपर्क कर मांगे वोट

झबरेड़ा सीट से भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार जुगेंद्र सिंह ने नन्हेड़ा अनंन्तपुर में जनसंपर्क कर मांगे वोट

रुड़की। ( बबलू सैनी /भूपेंद्र सिंह  ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार जुगेन्द्र सिंह लगातार जनसंपर्क कर लोगों को पार्टी की रीति-नीति से अवगत करा रहे हैं। वह विधानसभा क्षेत्र के कई दर्जन गांव में घूमकर लोगों को भाजपा पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। आज वह विधानसभा क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में पहंुचे, जहां उन्होंने लोगांे को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी सराकर की ओर से हरसंभव मदद की गई। यही नहीं हजारों योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा हैं। किसान, मजदूर का सम्मान भी पार्टी में हो रहा हैं। भाजपा सर्व समाज को साथ लेकर चलती हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि देश को पीछे धकेलने में कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान रहा। ऐसे लोगों के बहकावे में न आये और भाजपा पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने का काम करें ताकि फिर से सूबे में भाजपा की सरकार बनें और विकास का पहिया और तेजी से आगे दौड़ सके। इस दौरान लोगों ने जुगेन्द्र सिंह को भरोसा दिया कि पार्टी जिसे भी चुनाव में उतारेगी, हम उसी को जीत दिलाकर देहरादून की पंचायत में भेजेंगे। इस दौरान भाजपा पार्टी जिंदाबाद, सीएम धामी जिंदाबाद, जुगेन्द्र सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share