रुड़की। ( बबलू सैनी )
आजादी का अमृत महोत्सव का 75वां स्वतंत्रता दिवस प्रेस क्लब भवन रुड़की में धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान नहर किनारे स्थित प्रेस क्लब भवन पर प्रेस क्लब रुड़की रजिस्टर्ड के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आजादी के 70 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाये। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार एनए पुंडीर ने ध्वजारोहण किया तथा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी पत्रकारों को बधाई दी। इस दौरान अपने
संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि यह आजादी हमें कड़े संघर्ष और बलिदान से मिली है। हमें इसे जीवन पर्यंत याद रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने युवा पीढ़ी से भी आहवान किया कि वह भी अपने देश के वीर शहीदों, क्रांतिकारियों को नमन कर उनसे देशभक्ति की भावना सीखें और देश के विकास में अपना योगदान दें। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, अनिल पुंडीर, रियाज पुंडीर, सुभाष सक्सेना, बबलू सैनी, योगराज पाल, दीपक अरोड़ा,मनोज जुयाल, गौरव वत्स, नितिन कुमार, मुकेश रावत,अली खान, अमित सैनी, मनीष शर्मा, अनूप सैनी, मिकी जेदी, शशांक गोयल, डॉ चंदन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, तोशिंदर पाल सिंह, हेमंत तरानिया,महेश मिश्रा, अंकित आर्य, दीपक पुंडीर, गुलाब सिंह,अर्जुन शर्मा कर्तव्य शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।