रुड़की।
संजीवनी अस्पताल परिसर में रविवार को देवभूमि प्रेस क्लब जनपद हरिद्वार झबरेड़ा मंडल का पत्रकार स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि पत्रकार जनता व सरकार के बीच सेतू का काम करता हैं और अपनी कलम के माध्यम से समाज की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाता हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार का कार्य मुश्किलों भरा होता हैं, वह भी पत्रकार रहे हैं। इसलिए पत्रकारों की समस्या को नजदीक से जानते हैं। इस दौरान उन्होंने कुंजा बहादरपुर व मानकपुर आदमपुर के वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें आजादी की क्रांति के पहले योद्धा बतायें। इस दौरान उन्होंने झबरेड़ा में प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये विधायक निधि से तत्काल देने की घोषणा की और कहा कि यदि नगर पंचायत उन्हें जमीन दे दें, तो वह पत्रकारों के लिए भवन की व्यवस्था करायेंगे। यही नहीं यदि जमीन नहीं मिल पाई, तो अगली योजना में वह जमीन दिलाकर 22 लाख रुपये से क्लब भवन का निर्माण करायेंगे। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर बोलते हुए संजीवनी अस्पताल के ट्रस्टी डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण होता हैं और विषम परिस्थितियों में पत्रकार समाचारों का संकलन कर उनका प्रकाशन करते हैं। इस दौरान उन्होंने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बोलते हुए चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता जोखिम भरी हैं। पत्रकारों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं और वह अपनी हिम्मत और हौंसलों से पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हैं। साथ ही उन्होंने सभी पत्रकारों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर बोलते हुए थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविन्द्र कुमार ने कहा कि सभी पत्रकार सच्चाई को उजागर करें, इससे समाज और प्रशासन भी जागरूक होता हैं। कई बार खबरों के प्रकाशन के बाद पुलिस द्वारा मामलों का निस्तारण किया जाता हैं। उन्होंने पत्रकारांे के कार्यों को सराहा और कहा कि उनकी कलम में बहुत ताकत होती हैं। कार्यक्रम को डॉ. राकेश त्रिपाठी, संरक्षक केपी सिंह, सभासद सतेन्द्र मित्तल, प्रधानाचार्य विजय वर्मा व आनंद शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती व गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही सभी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पार्षद सतीश शर्मा, मास्टर संजय पाल, बिजेन्द्र सैनी, आलिम मलिक, जितेन्द्र कुमार, राजेश सैनी, शकील अहमद, अनिल त्यागी, सचिव प्रेस क्लब रुड़की बबलू सैनी, अरूण कुमार, लियाकत कुरैशी, शाहनजर, आयुष गुप्ता, डाल चंद्रा, अश्वनी उपाध्याय, धीर सिंह, तोसीफ, अध्यक्ष पत्रकार संघ मंगलौर मुकेश गोयल, रईस अहमद, पुष्पेन्द्र कुमार, रोहित राणा, विश्वास चौधरी, आशु मलिक, अमित बिष्ट, कार्बी कलिता, आकांक्षा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार