कलियर। ( बबलू सैनी ) कलियर पुलिस व गौवंश संरक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने पिरान कलियर के एक घेर मे छापेमारी कर गौकशी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। टीम ने मौके से 180 किलोग्राम गौमांस व एक सिर, खाल, खुर, एक जिंदा गाय तथा दो कुल्हाड़ी, तीन छुरी, एक मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को कोर्ट मंे पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक डीआईजी गढवाल परिक्षेत्र के आदेशानुसार गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढवाल परिक्षेत्र द्वारा व डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में कलियर पुलिस व गौवंश संरक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पिरान कलियर दरगाह इमाम साहब रोड़ के निकट मुन्ना के घेर में मुन्ना एवं उसके अन्य तीन साथियों द्वारा गौकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 180 किलोग्राम गौमांस, सिर, खाल, खुर, एक जिंदा गाय, दो कुल्हाड़ी, तीन छुरी, एक मोबाइल बरामद किया। पुलिस पूछताछ मे आरोपियों ने अपना नाम पप्पू, राजा उर्फ रिजवान पुत्रगण नसीम, मुन्ना पुत्र शाहनवाज उर्फ धनु निवासीगण पिरान कलियर बताया। जबकि अपने अन्य फरार साथी का नाम समीर पुत्र वाहिद कलियर रनसूरा बताया। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि उक्त मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 3/5/11/गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा गया। टीम मंे थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम मंे उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल योगेश कुमार, वर्षा, कुलदीप, राकेश आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share