रुड़की। ( बबलू सैनी ) गंगनहर पुलिस एवं गो स्क्वाड की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 450 किलो गोमांश, गोकशी के उपकरण बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा क्षेत्राधिकारी रुड़की/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा-निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परीक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा गौकशी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सोहलपुर गाड़ा मे निसार के मकान में निसार व अन्य व्यक्ति द्वारा गोकशी की जा रही है। सूचना पर गंगनहर पुलिस के उ0नि0 संदीप चौहान मय का0 सुरेंद्र, पवन नेगी, संदीप, अजयवीर को साथ लेकर संयुक्त टीम बनाकर ग्राम सोहलपुर गाड़ा में मुखबिर के बताए अनुसार दबिश दी गई, तो मौके से दो अभियुक्त अरबाज पुत्र इसरार, चंदमियां पुत्र निसार निवासीगण ग्राम सोहलपुर गाड़ा, थाना कोतवाली गंगनहर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से लगभग 450 किलोग्राम गौ मांस, 8 गोवंश खुर व गोकशी के उपकरण बरामद हुए। जबकि उपरोक्त अभियुक्त गण के साथ गोकशी करने वाले अभियुक्त गण मौके से छत से फरार हो गए जिनमें निसार पुत्र सिदा, सलमान पुत्र इसरार व फरमान पुत्र निसार निवासीगण ग्राम सोहलपुर थाना कोतवाली गंग नहर उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या- 304/22 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में एसआई आशीष कुमार, एसआई संदीप चौहान, सिपाही राकेश, योगेश, वर्षा, पवन नेगी, सुरेन्द्र, संदीप व अजयवीर शामिल रहे।