रुड़की।
भगवानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत चौली शाहबुद्दीनपुर में नशीली और नकली दवाइयों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की मानेंद्र सिंह राणा और ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती के ज्वाइंट ऑपरेशन में शुभम मैडिकल, राहत मैडिकल, न्यू गुलजार व पब्लिक मैडिकल स्टोर समेत कई स्टोरों कर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कंप मच गया।
ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की मानेंद्र सिंह राणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में यह छापेमारी का अभियान चलाया गया, जिसमें आज 9 मेडिकलों का निरीक्षण किया गया, जिनमें चार दुकानों का लाइसेंस निरस्त, 4 मेडिकलो की बिक्री पर रोक लगाई गयी। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जबकि 7 दुकानों की दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और एक दुकानदार को मौके पर नोटिस दिया गया। उन्होंने बताया कि बाकी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र के नवजीवन नर्सिंग होम में अनियमितताएं मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। टीम में डीआई डॉ. सुधीर कुमार, डीआई अनिता भारती, एफडीए विजिलेंस एसआई जगदीश रतूड़ी, संजय नेगी, योगेंद्र सिंह, पंत जी आदि शामिल रहे।