रुड़की। ( बबलू सैनी ) 
आज पुलिस उप-महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परीक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा गौकशी टीम को सल्फर मोड़ पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम बढेडी राजपूतान मर वरीश के घर वरिश एवं उसके परिवार वाले गोकशी कर रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक आशीष कुमार द्वारा नजदीकी पुलिस चौकी शांतरशाह से उपनिरीक्षक अकरम अहमद को फोन कर सूचना दी, तो उपनिरीक्षक अकरम अहमद मय कॉन्स्टेबल विपिन के सल्फर मोड़ पर आए जहां पर पुलिस गण द्वारा योजना बनाकर मय महिला कांस्टेबल वर्षा के मुखबिर को साथ लेकर उक्त वरिश के घर पर दबिश दी गई, तो घर के अंदर दाहिने वाले कमरे में एक महिला शहनाज पत्नी वरीश व एक लड़का आयान पुत्र वरीश बैठे दिखाई दिए तथा गोमांस एवं गोकशी उपकरण दिखाई दिए। उपरोक्त महिला गौ मांस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तोल कर सफेद बन्नी में पैक करती हुई एवं उपरोक्त लड़का गौ मांस की काट छांट करता हुआ दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त आयान द्वारा बताया गया कि आज प्रातः 4:00 बजे उसने अपने पिता वरिश के साथ मिलकर जंगल में एक काले रंग की गाय काटी है, जिसका सिर एवं खाल जंगल में ही गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिए हैं तथा कुछ गौ मांस उसके पिता द्वारा एक चार पहिया वाहन से रुड़की क्षेत्र में सप्लाई किया गया है। कुछ गौ मांस को बिक्री के लिए यहां घर पर छोड़ा गया है, जिसकी काट छांट कर हम पैकिंग कर गांव में बेचने का काम करते हैं। अभी अभियुक्त वरीश घर से फरार है। मौके से लगभग 50 किलोग्राम गौ मांस, 4 गोवंश खुर एवं गोकशी उपकरण बरामद हुए। उपरोक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया हैं। गोवंश पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष कुमार, उ0नि0 अकरम अहमद, म0का0 वर्षा, का0 विपिन, का0 राकेश शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share