कलियर।
साबिर पाक के उर्स की व्यवस्था को लेकर प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह और जल संस्थान अधिशासी अभियंता मोहम्मद मिशम ने अधिकारियों के साथ गंगनहर घाट पर तैनात बोट पर बोटिंग कर सुरक्षा का जायजा लिया और बोट पर तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। वही बारिश के कारण स्कूल व मदरसों में ठहरने वाले जायरीनों को निशुल्क नाश्ता भी वितरित किया।
मंगलवार को ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह और जल संस्थान अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मिशम ने गंगनहर घाट पर तैनात बोट पर बोटिंग कर सुरक्षा का जायजा लिया। मौसम विभाग के हाईअलर्ट के बाद देर रात गंगा में छोड़े गए पानी को लेकर नदी और नहर के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। कलियर में साबिर पाक का उर्स चल रहा है। मौसम साफ होने से जायरीनो का आने का सिलसिल शुरू हो गया है। उर्स में शामिल होने वाले अधिकतर जायरीन स्नान करने के लिए गंगनहर घाट पर जाते हैं। इसी को लेकर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट और जलसंस्थान के अधिशासी अधिकारी ने गंगनहर घाट पर तैनात जल पुलिस के साथ गंगनहर में बोटिंग कर व्यवस्था का जायजा लिया ओर वहा पर तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने बताया कि गंगनहर घाट पर तैनात मोटर बोट से बोटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।इस मौके एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला, कानूनगो वेदपाल सैनी, लेखपाल अनुज यादव, जल पुलिस के जवान मौजूद रहे।
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
धर्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार