रुड़की।
रुड़की नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत मुस्लिम समुदाय में वेक्सीन टीकाकरण अभियान को तीव्रतम बनाने तथा जागरूकता पैदा करने के लिए जवाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाण्डेय ने मुस्लिम धर्मगुओं व समाजसेवियों की बैठक ली।
जेएम ने कहा कि मुस्लिम समाज के कुछ अशिक्षित वर्ग के लोगों को व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों से वेक्सीन के बारे में भ्रामक व बेबुनियाद जानकारी दिए जाने की सूचनाएं प्रशासन को मिल रही है, जिस कारण मुस्लिम इलाक़ो में वेक्सिनेशन का कार्य धीमी गति से हो रहा है। अपूर्वा पांडेय ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं व समाज के गणमान्यजनों को वेक्सीन के विषय में गलतफहमियों को दूर कर वेक्सीनेशन में तीव्रता लाने के प्रयास करने चाहिए। जेएम ने कहा कि कुछ मुस्लिम इलाको में शत प्रतिशत वेक्सीनेशन भी हुआ, जो जागरूकता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वेक्सिनेशन के अलावा भी अगर किसी क्षेत्र में कोई अन्य समस्या भी है, तो उसका भी समाधान प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
बैठक में धर्म गुरुओं ने एएसडीएम पूरण सिंह राणा, तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस इलाके में भी वेक्सिनेशन कैम्प लगाया जाए, उसके लिए 3 दिन पहले सभी को सूचित किया जाना अवश्य है। जिन इलाकों में वेक्सिनेशन की रफ़्तार धीमी है, वहाँ अधिक बेदारी पैदा किये जाने पर बल दिया गया। मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा अनेक सुझाव दिए गए, जिन पर शीघ्र अमल की बात जेएम ने की। बैठक में मुफ़्ती इकराम (मरगूबपुर), डॉ इरशाद मसूद,सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के सदर व शायर अफ़ज़ल मंगलोरी, मोलाना फैयाज़ पुहाना, मुफ़्ती सलीम, मौलाना अरशद बिझोली, पार्षद मोहसिन अल्वी, जावेद फैंसी, सादात मसूद, विनीत त्यागी, मौलवी अरशद,हाफ़िज़ सुलेमान आदि ने अपने सुझाव पेश किए।