रुड़की।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापेमारी कर शौचालय में आपत्तिजनक स्थिति में महिला और एक पुरुष को पकड़ लिया। बाद में दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं शौचालय संचालक मौके से फरार हो गया।
कलियर में दरगाह की ओर से शौचालय का निर्माण किया गया है। पहले यह शौचालय ठेके पर संचालित किया जा रहा था, लेकिन पिछले 1 मई 2021 से कोविड-19 के चलते दरगाह के गेट व बाजार सभी बन्द कर दिया गये थे।
परंतु दरगाह प्रबंधक मो0 हारून ने सभी शौचालय वगेरा बन्द दिखाकर अवैध कमाई के चलते अपने चहेते रिस्तेदारो की मार्फ़त कोविड गाइडलाइन का उलंघन कर अवैध देह व्यापार चलाने के लिये नवाब बाजार स्थित शौचालय व उसमें बने पांच कमरे दे रखे थे।
जिसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल को लगातार प्राप्त हो रही थी। सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उक्त शौचालय पर छापा मारा, तो उसमें देह व्यापार का मामला सामने आया। क्योंकि एक महिला व पुरुष संदिग्ध परिस्थितियों में मौके पर कमरे में पाये गये। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि कुछ ही देर पूर्व दो जोड़े निकल चुके थे। सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रबंधक की मिली भगत से ठेका समाप्ति के बाद अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान शौचालय को अवैध रूप से संचालित करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। वहीं जेएम ने स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाकर महिला और पुरुष को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि शिकायत पर छापेमारी के दौरान महिला-पुरुष को पकड़ा है। जल्द ही संचालन कर्ता को भी पकड़ा जाएगा ओर शौचालय किसके आदेश पर खुलवाया गया था यह भी जांच होगी।