रुड़की। ( बबलू सैनी ) कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाये जाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। सुबह पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जाने के बाद अब शाम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने लोगों को गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। इस दौरान 100 से अधिक लोगों के चालान भी काटे गए।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए है। शुरुआत में लोगों को समझाया अधिक जा रहा है और चालान कम काटे जा रहे है ताकि लोग जागरूक हो सके। प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने मास्क ना पहनने वाले 100 से अधिक लोगों के चालान काटे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह का कहना है कि चालान काटने की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि लोग मास्क पहनना अनिवार्य कर सके। प्रदेश सरकार ने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले बचाव के पुख्ता प्रबंधन करें, वहीं जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनके चालान काटे जाए। इसी को लेकर अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी हैं। जिलेभर के बाजारों व कस्बों में अभियान चलाकर मास्क न पहनने वालों को पहले समझाया जा रहा है। उसके बाद कई लोगों के चालान भी काटे जा रहे है।। इस अभियान में एसपी क्राइम एमके कत्याल, सीओ रुड़की विवेक कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, सिविल लाइन कोतवाल देवेंद्र चौहान सहित रुड़की नगर निगम के अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार