Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर में अधिवक्ताओं व कर्मचारियों द्वारा लगाए गए कांवड़ शिविर में जेएम अंशुल सिंह ने शिवभक्तों को बांटा प्रसाद

तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर में अधिवक्ताओं व कर्मचारियों द्वारा लगाए गए कांवड़ शिविर में जेएम अंशुल सिंह ने शिवभक्तों को बांटा प्रसाद

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में कावड़ियों की सेवार्थ कचहरी परिसर कार्यरत स्टाम्प विक्रेता व अधिवक्ता आदि ने मिलकर शिवभक्तों के लिए शिविर का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह व भाजपा नेता एडवोकेट नवींन कुमार जैन, पार्षद अनूप राणा, अध्यक्ष लेखपाल संघ रुड़की सुभाष जैमिनी, नरेंद्र गर्ग, नरोत्तम त्यागी एडवोकेट व केशव आदि ने पंडित बाल गोविंद थपियाल से भगवान शिव का विधिवत पूजन कराकर किया। इस दौरान शिवभक्त कांवड़ियों को भंडारे का प्रसाद परोसकर उनकी सेवा की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो एडवोकेट नवींन जैन ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हम शिव महाकाल को जलाभिषेक करने जा रहे कावड़ियों की सेवा कर रहे हैं। कांवड़ियों की सेवा कर्म ही हमारा सच्चा धर्म है। हम सबको सावन माह में शिवभक्तों की सच्ची सेवा कर पुण्य कर्म करना चाहिए। इस अवसर पर पंकज जैन, नरेश कुमार, सुधीर शर्मा, पूर्व तहसीलदार सतबीर सिंह राणा, कानूनगो मंगेश त्यागी, सुखलाल गुज्जर, अभिषेक अग्रवाल, अनूप जैन, सुमित बिरला, सचिन गोंड़वाल, एडवोकेट अशोक कुमार, विजय शर्मा, ऋषिपाल, कुलभूषण, गिरीश शर्मा, मनोज कुमार जैन, आमिर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share