रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज समर्पण संस्था द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह एवं विधायक प्रदीप बत्रा ने समर्पण शिविर के आसपास कार्यरत सफाई कर्मचारियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने कहा कि इस पूरी यात्रा के दौरान सफाई कर्मचारियों ने अपनी चिंता ना करते हुए पूरी निष्ठा के साथ अपना कार्य किया। इसके लिए प्रशासन उनका धन्यवाद करता है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल ने समर्पण संस्था द्वारा शिविर में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि समर्पण संस्था पिछले 23 वर्षों से कांवड़ यात्रियों की सेवा में तत्पर है और सदैव प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करती है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सहायता के बिना यह यात्रा इतनी सुगम ना हो पाती। सफाई कर्मचारियों ने निरंतर पूरे रास्ते एवं शिविर आदि में सफाई व्यवस्था में पूरा सहयोग करते हुए यात्रा मार्ग को स्वच्छ रखा, जिससे कांवड़ यात्री सुगमता से अपनी यात्रा पूरी कर पा रहे हैं। मैं अपनी और समर्पण संस्था की ओर से सभी सफाई कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं और आशा करता हूँ कि उनसे आगे भी हमेशा इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने 3100 रुपये का इनाम सफाई कर्मचारियों की टीम को भी दिया। संस्था अध्यक्ष नरेश यादव एवं महामंत्री प्रदीप गोयल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों का सम्मान इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने अपना पूरा समय स्वच्छता को दिया है और आज स्वच्छता ही देश के प्रधानमंत्री मोदी का भी मिशन है। नगर निगम की टीम में सुपरवाइजर जगदीश कुमार, धर्मा, सुमीत, राहुल, रोहित, जतिन, मोहित, मोहित कुमार, विशाल, राजकुमार, दीपक, सुरेश, बबीता, शारदा, पूनम, राखी, मोनिका, ड्राइवर माजिद, ब्रिजेश, मुकेश कुमार आदि को सम्मानित किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share