कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) जेएम अभिनव शाह ने कलियर पहुंचकर दरगाह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कलियर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को मोके पर बुलाकर कलियर नगर पंचायत क्षेत्र, दरगाह क्षेत्र सहित आदि स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
शनिवार को कलियर पहुँचे रुड़की जेएम अभिनव शाह ने दरगाह की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर दरगाह के अंदर से तीन फर्जी खादिम सहित एक दरगाह कर्मी को अवैध वसूली करते हुए रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया। साथ ही उन्होंने दरगाह कार्यालय में दरगाह कर्मचारियों की बैठक ली और सभी को दरगाह की व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सभी दरगाह के कर्मचारियों को अपनी -अपनी ड्रेस व दरगाह के आई-कार्ड गले में डालने के भी निर्देश दिए। साथ ही सभी दरगाह कर्मियों को निर्देश दिए कि कोई भी दरगाह कर्मी दरगाह के अंदर ड्यूटी के दौरान कोई भी कर्मी अपनी जेब में पैसे नहीं रखेगा, ड्यूटी के दौरान जो भी कर्मी दरगाह के अंदर पैसे जेब में रखे हुए पकड़े गए, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जेएम अभिनव शाह ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गोहर खान को दो दिन के अंदर समस्त दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जेएम के निरीक्षण से फर्जी खादिमों में हड़कंप मचा रहा। जेएम अभिनव शाह ने बताया कि दरगाह की व्यवस्थाओ को लेकर दरगाह का निरीक्षण किया गया। साथ ही दरगाह कर्मियों को ड्यूटी के प्रति अपनी आदते सुधारने की चेतावनी दी। नगर पंचायत ईओ को दो दिन के अंदर दरगाह क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान रुड़की एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार बिरज मोहन आर्य, लेखपाल अनुज यादव आदि मौजूद रहे।
