रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
समाजसेवी संस्थाओं के साथ ही आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने तहसील व एचआरडीए की टीम के साथ मिलकर कांवड़ पटरी पर शिवभक्त कांवड़ियों को फल वितरित किए। इस दौरान जेएम अभिनव साह ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करने से पुण्य मिलता है और श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा से भगवान शिव प्रसन्न होते है।
उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन कांवड़ियों की सेवा के लिए तत्पर है और पूरी जिम्मेदारी के साथ कांवड़ियों की सेवा में लगा हुआ है। वहीं सहायक अभियंता डीएस रावत ने कहा कि एचआरडीए सचिव/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के नेतृत्व में आज शिवभक्त कांवड़ियों को फलाहार वितरित किया गया। साथ ही कहा कि सभी को शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान एसडीएम शालिनी मौर्य, अपर तहसीलदार भानु प्रताप सिंह चौहान, जेई संजीव अग्रवाल, लेखपाल इंद्र विक्रम रावत के अलावा तहसील व एचआरडीए स्टाफ मौजूद रहा।