रुड़की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी विधानसभा क्षेत्र में तूफानी गति से सड़कों का निर्माण कराने में लगे हुये हैं। माना जा रहा है कि जिस प्रकार से विकास को उन्होंने यहां गति दी, आने वाला समय उनके लिए पूर्व की भांति ओर उत्तम साबित होगा। इसी कड़ी में आज झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने लेबर चौक रुड़की से इकबालपुर शुगर मिल तक बनने वाली छः किमी लम्बी सड़क का फीता काटकर शुभारम्भ किया। साथ ही कहा कि यह सड़क एक करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बनाई जायेगी। ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अब कोई भी सड़क टूटी-फूटी नहीं रहेगी। अधिकतर का उन्होंने निर्माण करा दिया हैं और जो इक्का-दुक्का रह गई हैं, उन पर भी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इस दौरान उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों व सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देशित किया कि सड़क की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। सड़क यदि कहीं से क्षतिग्रस्त हुई, तो उसका पुनः निर्माण करना होगा और लापरवाही बरतने पर वह कड़ी कार्रवाई अमल में लायेंगे। विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि चुनाव के समय उन्होंने जो क्षेत्र की जनता से वायदे किये थे, उन्हें लगभग पूरा किया जा चुका हैं और जो कुछ शेष हैं, उसे भी अगले दो माह में पूरा कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सड़क का नाम अम्बेडकर मार्ग रखा जायेगा। इस मौके पर वैजयंती माला, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, सुबोध शर्मा, प्रवीण संधू, पार्षद सतीश शर्मा, पार्षद धीरज सैनी, संजय कश्यप, विकास सैनी, दानिश गौड, विकास शर्मा, अरूण सैनी, जितेन्द्र सैनी, कुलदीप, प्रधान वाजिद, प्रधान ऐजाज, प्रधान शाहनवाज आदि मौजूद रहे।