रुड़की। ( बबलू सैनी ) आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल गम्भीर दिखाई दिये। इसी कड़ी में आज उन्होंने एसपीओ, व्यापारियों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की एक बैठक थाना प्रांगण में ली। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जल्द ही कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली हैं और इस दौरान सड़कों पर काफी भीड़भाड़ होती हैं। ऐसे समय में कोई भी ठेली, रेहड़ी सड़क को छोड़कर दूरी पर लगायें ताकि कोई वाहन न टकरा सके और दुर्घटना होने से बच सके। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें और यदि किसी को कहीं कोई दिक्कत दिखाई दें, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई कांवड़ यात्रा में हुडदंग करने का प्रयास करेगा, तो पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को पुलिस के नंबर दिये और सभी से शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग मांगा। वहीं मौके पर मौजूद तमाम लोगों ने थानाध्यक्ष को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।