रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। आज वह लखनौता चौक पर पहंुचे और आने-जाने वाले वाहन चालकों का सघन चैकिंग अभियान चलाया। संजीव थपलियाल ने बताया कि लखनौता से नारसन जा रहे रास्ते को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया हैं तथा देवबंद की ओर से आने वाले वाहनों को मंगलौर गुड़ मंडी भेजा जा रहा हैं। वहीं देवबंद से आने वाली रोड़वेज बसों को इकबालपुर- पुहाना के रास्ते रुड़की भेजा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना उनकी प्राथमिकता हैं और यदि कोई व्यक्ति कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने का प्रयास करेगा, पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि यह बॉर्डर का इलाका हैं और यहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल लगाया गया हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इस दौरान पुलिस के जवानों को कड़ी हिदायत दी गई कि वह कांवड़ियों से मृदुभाषी व्यवहार करें ओर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना करें।