रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही 7 अभस्थ अपराधियों पर शिकंजा करते हुए उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज किये। आगामी विधानसभा को दृष्टिगत रखते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगस्टर नरेश व उसके गैंग के सदस्य शहजाद, गयूर व अमजद के खिलाफ झबरेड़ा पुलिस ने कार्रवाई की और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि नरेश कुमार निवासी तैयबपुर जटौल गैंगलीडर हैं तथा शहजाद निवासी खालापार कोतवाली मु.नगर, गयूर निवासी नाज कॉलोनी मु.नगर, अमजद निवासी मोरना थाना भोप्पा गैंग के सदस्य हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने ऐसे व्यक्ति जो पूर्व में शराब तस्करी करने में आरोपी रहे हैं, उनके खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत किये। इनमें सरफराज, निवासी मौहल्ला काहरान झबरेड़ा, फरहान निवासी नगला-कुबड़ा, सोनू निवासी झबरेड़ा, आबिद निवासी थाना क्षेत्र, विनोद निवासी झबरेड़ा, प्रिंस व आस मोहम्मद निवासी कोटवाल आलमपुर शामिल हैं। जिन्हें जिला बदर तथा पाबंदी की रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेजी जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने खानमपुर कुरसल्ली निवासी राजू उर्फ राजकुमार व फकरेड़ी निवासी निगम गलत आचरण के साथ ही हंगामा कर रहे थे। इस पर दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।