रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आगामी रविदास जयंती पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने आज थाना प्रांगण में क्षेत्र के सभी कमेटी मेम्बर, सीएलजी मेम्बर व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। जिसमें सभी लोगों को रविदास जयंती के मौके पर कार्यक्रम व शोभायात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक ढंग से निकाले जाने की अपील की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान सभी लोग प्रशासन द्वारा दिये गये आदेशों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गड़बडी करने का प्रयास करेगा, पुलिस उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायेगी। इस दौरान सभी लोगों ने उन्हें शोभायात्रा के दौरान पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
वहीं दूसरी ओर इकबालपुर चैकी इंचार्ज मनोज कुमार द्वारा रविदास जयंती को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बेहडेकी सैदाबाद व मौलना गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरू रविदास की जयंती क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी और इस शोभायात्रा को सकुशल निकालने के लिए ग्रामीणों का सहयोग बेहद जरूरी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान सभी लोग नशे से दूर रहे। नशा सभी बुराईयों की जड़ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाये। इस मौके पर राजपाल सिंह, भीम सिंह, सचिन, संजय, मो. हनीश, प्रमोद महाजन, पप्पू भंते, मो. उस्मान, राजेश कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।