झबरेड़ा। ( बबलू सैनी ) पुलिस ने क्षेत्र के भलस्वागज निवासी इरफान के घेर से हजारों रुपयों की कीमत के गेहूं चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर उनका चालान कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भलस्वागाज निवासी इरफान के घेर में हजारों रुपये कीमत के 10 बोरे गेहूं से भरे हुए रखे थे। अज्ञात चोरों ने गेहूं के बोरो को गत दिनों चोरी कर लिया था। पीड़ित किसान ने गेहूं चोरी की रिपोर्ट झबरेडा थाने में दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस ने घटना की सुरागरसी करते हुए बिंडूखड़क गांव के रास्ते पर पोल्ट्री फार्म के पास से तीन व्यक्तियों मनजीत उर्फ लीला, सोनू निवासी भलस्वागाज व अरुण निवासी मन्ना खेड़ी थाना मंगलौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गेहूं से भरे सात बोरे भी बारामद किए। चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों का चालान कर उनको न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में एसआई संजय पूनिया, सिपाही भूपेंद्र, नूर हसन व मोहित शामिल रहे।