रुड़की।
ओम सिंह पुत्र स्व. गोरधन सिंह निवासी कम्बल वाला बाग, नई मण्डी मु.नगर ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि वह रेलवे लाईन पर कार्य करता हैं। रात्रि में रेलवे लाईन गोदाम झबरेड़ा से 20 बोरी सीमेंट अल्ट्राट्रेक, पांच कुंतल लोहा व एक वेल्डिंग मशीन चोरी कर ली गई हैं। इस घटना के खुलासे के लिए अधिकारियों ने निर्देश दिये। इस पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त शमशेर, वकील, नफीस, चमन्ना मय चोरी के सामान और घटना में प्रयुक्त ट्रक के साथ लाठरदेवा शेख में एक स्थान पर खड़े हैं, पुलिस ने बताये गये हूलिये के आधार पर चारों आरोपियों को मय सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए घटना में अन्य दो आरोपियों प्रवेज पुत्र शकील व आरिफ पुत्र शकील निवासी पुहाना का सम्मिलित होना बताया। लिखा-पढ़ी के बाद चारों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसओ रविन्द्र कुमार, दरोगा नरेन्द्र सिंह रावत, कां. नूरहसन, रणबीर सिंह, नीरज थापा, भूपेन्द्र, आदित्य आदि शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
देश
देहरादून
फ़िल्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार