रुड़की।
झबरेड़ा थाना पुलिस ने 27 मई को घर से लापता/अपहर्ता को लुधियाना से बरामद कर छः आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक महिला आरोपी अभी फरार हैं। महिला ने किशोरी को एक युवक को बेच दिया था और युवक किशोरी के साथ शादी करके लुधियाना में रह रहा था।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि 27 मई को वादी द्वारा झबरेड़ा पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री का अपहरण हो गया है। मामले में टीम गठित कर किशोरी की तलाशी का अभियान शुरू किया गया।
पुलिस को जानकारी मिली कि किशोरी का झबरेड़ा गढ़ीबहार निवासी तनवीर के साथ प्रेम प्रसंग था, जो कि महाराष्ट्र स्थित चरखी में काम कर रहा था। तनवीर ने अपने दोस्त गुड्डू व मंगल को किशोरी को देवबंद स्थित अपने दोस्त सारिक के यहां भिजवाने को कहा। सारिक भी महाराष्ट्र में ही काम करता था। सारिक किशोरी को देवबंद से दिल्ली लेकर पहुँचा, लेकिन अपहर्ता ने उसका विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने उसे स्टेशन पर ही छोड़ दिया। युवती को वहां सुमन नाम की औरत मिली, जो बहला फुसला कर किशोरी को अपने साथ ले आयी और उसे मुज्जफरनगर लाकर सन्दीप को बेच दिया। सन्दीप किशोरी से शादी करके लुधियाना ले गया ओर उनके साथ रहने लगा। पुलिस ने सर्विलांस आदि की मदद से किशोरी को लुधियाना से बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने छह लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम तनवीर पुत्र गुलशेर, गुड्डू पुत्र अर्जुन, मंगल पुत्र कलवा, सारिक पुत्र अफजाल निवासीगण झबरेड़ा, नरेश पुत्र रतन सिंह निवासी सिकरौढा मुज्जफरनगर, सन्दीप पुत्र रविन्द्र निवासी लुधियाना बताये गए हैं। इसके साथ ही सुमन पत्नी नरेश निवासी मुज्जफरनगर अभी फरार है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद, महिला उप निरीक्षक गीता चौहान, कॉस्टेबल रणवीर, नूर हसन, जितेंद्र और महिला कांस्टेबल बिंदु सैनी शामिल रहे।