रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा पुलिस ने अकबरपुर झोझा गांव में पुलिस चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के टिप्स दिये। इकबालपुर चैकी इंचार्ज/दरोगा हाकम सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी के बच्चों को नशे की लत न लग पाये, इसलिए अभिभावक अधिक से अधिक समय अपने बच्चों के साथ बितायें, तभी बच्चे नशे से दूर रह सकेंगे। साथ ही जब इनके माता-पिता किसी नशे के आदि नहीं होंगे, तो इसका प्रभाव भी बच्चों पर पड़ना लाजमी हैं। वहीं दरोगा संजय पुनिया ने कहा कि नशा करना शरीर के लिए हानिकारक होता हैं, जो इसके चंगुल में फंस गया, उसकी आर्थिक स्थिति खराब होती हैं तथा परिवार का खर्च भी नहीं उठ पाता और घरों में कलह होना शुरू हो जाता हैं। नशा कोई भी हो, उसे धीरे-धीरे छोड़ा जा सकता हैं। इसके लिए बस जरूरत है, तो मजबूत इच्छा शक्ति की। मन में पक्का निश्चय कर लें, कि हमें हर हालत में नशा नहीं करना हैं और नशा करने वाले की संगती से भी दूर रहना होगा। इस दौरान पुलिस ने चैपाल में कई लोगों से नशा छोड़ने का संकल्प भी दिलाया।