रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सोमवार को वाहन संख्या यूपी-15-डीटी-0307 महिंद्रा मैक्स को वाहन चेकिंग के दौरान लखनौता चैक के पास रोका गया, जिसे चेक करने में पाया गया कि महिंद्रा मैक्स के अंदर 3 गाय व 1 बछिया क्रूरता पूर्वक भरी हुई हैं। महिंद्रा पिकअप चालक मोहम्मद शाहिद पुत्र इंसाद अली निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर सरधना जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह इन गायों को अपने साथियों के पास ले जा रहा है तथा हम लोग मिलकर गाय काटने व बेचने का काम करते हैं। पकड़े गए व्यक्ति मोहम्मद शाहिद उपरोक्त को हिरासत में लेकर थाने पर धारा 3/6/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही अभियुक्त साहिद उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस उसके फरार दोस्तों की तलाश कर रही हैं। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, संजय पुनिया, सिपाही सुंदर, नसीबुद्दीन शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share